
सिरसा। वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की एक बैठक का आयोजन आज स्थानीय हुडा कालोनी में प्रधान यश भांभू की अध्यक्षता में किया गया जिसमें जिला के वेब मीडिया कर्मियों को लेकर अनेक फ़ैसले लिये गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए महासचिव प्रदीप सचदेवा ने बताया कि एसोसिएशन के संरक्षक सुरिंदर सरदाना के आवास पर हुई इस बैठक में वेब मीडिया कर्मियों के सामने आने वाली समस्याओं पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया और सदस्यों के सुझाव लिये गए। एसोसिएशन के सचिव और वरिष्ठ सदस्य प्रमोद कुमार ने एसोसिएशन की सदस्यता संबंधित सुझाव देते हुए कहा कि केवल गंभीर, पत्रकारिता के अधिकारों और कर्तव्यों की समझ रखने वाले वेब मीडिया के साथियों को ही सदस्यता दी जानी चाहिए, तांकि इसके उच्च आदर्शों को निभाया जा सके। बैठक में उनके इस प्रस्ताव को पारित करते हुए सदस्यता के संबंध में पूरी नियमावली तैयार की गई। सदस्यों का सर्वसम्मत मत था कि वेब मीडिया वर्तमान और भविष्य का ऐसा माध्यम है जिससे आम जन के स्थानीय मुद्दों को प्रभावशाली ढंग से उठाया जाना चाहिए। बैठक में जिला प्रशासन द्वारा दिये जा रहे सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने एसोसिएशन के प्रधान और सिरसा क्रांति वेब चैनल के संपादक यश भांभू को यूट्यूब द्वारा सिल्वर बटन अवार्ड से सम्मानित करने पर बधाई दी। इस पर यश भांभू ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा भविष्य में की जाने वाली गतिविधयों की रूपरेखा भी तैयार की गई। बैठक में प्रदीप सचदेवा, सुरेन्दर सरदाना, यश भाम्भू ,
प्रमोद कुमार, रेशम सिहँ, पवन मेहता, हनुमान पुनिया
,सदींप वर्मा, कश्मीर कम्बोज, दीपक सिला, रमेश जाखड़, सतबीर सहारण, निशा खन्ना, दीपक सोनी, नरेश श्यौराण, चरण सिंह, सुरेन्द्र कुमार और रमेश आदि उपस्थित थे।