चंडीगढ़। कोरोना संक्रमण के खतरे से देश के हर वर्ग पर संकट मंडरा रहा है। ऐसे में किसान और कृषि से जुड़ा हर व्यक्ति भी अपने तरह के संकटों से जूझ रहा है। इस संकट की शुरआत होते है हरियाणा में लॉकडाउन की घोषणा के बाद यह संकट और भी गहरा गया है। चूँकि हरियाणा में गेहूं की फसल पक कर तैयार खड़ी है ऐसे में इसकी कटाई और मंडीकरण के माध्यम से बिक्री की बड़ी समस्या कड़ी हो गई है। हरियाणा सरकार ने किसानों को राहत देने की कई घोषणाएं की हैं, लेकिन उनकी जमीनी हक़ीक़त क्या है ? इस की पड़ताल कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार गुरजीत मान और प्रदीप सचदेवा।