.jpg)
सिरसा। सिरसा जिला के रोड़ी गांव में एक महिला के कोरोना पोजटिव पाए जाने के बाद प्रशासन सक्रिय हो कर जंग की मांनिद काम कर रहा है। हुआ ये कि रोड़ी गांव की मस्जिद में पिछले कुछ आरसे से प्रशासन ने 25 ऐसे लोगों को रखा हुआ था , जिन पर निजामुदीन की तब्लीगी जमात में जाने का शक था। प्रशासन के आदेश पर ये 25 लोग गांव के के पास बनी मस्जिद में रह रहे थे। 10 अप्रैल को इनके खून के सैम्पल लिए गए थे जिन्हें गुरुग्राम की एक लैब में भेजा गया था। शनिवार देर शाम जब उसकी रिपोर्ट आयी तो इनमे से एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजटिव की आयी।
इस प्रशासन हरकत में आ गया और शनिवार रात को ही सभी पच्चीस लोगों को रोड़ी से नागरिक अस्पताल सिरसा लाया गया। इसके साथ ही रोड़ी गांव का तीन किलोमीटर के क्षेत्र को बफर ज़ोन घोषित करके सील कर दिया गया। प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र की स्कैनिंग करने के के लिए 60 टीमें गठित गईं हैं जिनमें आशा वर्कर्स और एनएमएच के स्वास्थ्य कर्मी शामिल किए गए हैं। प्रत्येक टीम पचास - पचास परिवारों का गहन सर्वे करेगी और अगर कोई भी संदिग्ध पाया गया तो उसकी पूरी जांच की जाएगी। इस तरह प्रशासन ने कोरोना के विरुद्ध कमर कस ली है और उच्चस्थ अधिकारियों के दिशा निर्देश से कोरोना के विरुद्ध इस जंग को बखूबी लड़ा जा रहा है।