बीस अप्रैल से हरियाणा में सरकार गेहूं की खरीद शुरू कर रही है, ऐसे में क्या मेरि फ़सल मेरा ब्यौरा पोर्टल क्या खरीद की दशा सुधारनें में सफ़ल हो पाए गी? मुद्दे की बात यही है । क्यों की सरसों खरीद के दौरान इस पोर्टल की व्यवस्था बेहद लचर साबित हुई है, ऐसे में हरियाणा का किसान आशंकाओं से भर है और हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर के नेतृतव में चल रही भाजपा-जजपा सरकार की ओर आशा की दृष्टी से देख रहा है । इसी मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं MLAji.com के सम्पादक प्रदीप सचदेवा ।