
सिरसा। कोरोना संकट काल में हर कोई जरूरमंदों की मदद करके अपनी जिम्मेवारियों को बखूबी निभा रहा हैं। मानवीय सेवाभाव के इस कार्य में बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह स्वयं तो लोगों की समस्याओं को दूर करने में लगे ही हैं, दूसरी ओर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती इंद्रा चौटाला भी सेवाभाव से जरूरमंदों की मदद कर
रही हैं। इसी कड़ी में उन्होंने वीरवार को विभिन्न धार्मिक संस्थाओं पर जाकर जरूरमंदों के लिए सूखा राशन वितरित किया।
श्रीमती इंद्रा चौटाला ने वीरवार को गुरूद्वारा चिल्ला साहिब, राधा स्वामी सत्संग घर, गुरूद्वारा साहिब रेलवे लाइन आदि पर जाकर जरूरतमंदों के लिए सूखा
राशन दिया। उन्होंने कहा कि इस संकट के दौर में हर सामथ्र्यवान व्यक्ति को आगे आकर जरूरमंदों की मदद करनी चाहिए और एक जिम्मेवार नागरिक होने का परिचय देना चाहिए। जरूरमंदों व गरीबों की मदद करना अपने आप में परमात्मा के आशीर्वाद के समान है। उन्होंने इस मौके पर लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि
सरकार व प्रशासन द्वारा जो हिदायतें जारी की जाती हैं, उनका ईमानदारी से पालन कर स्वयं सुरक्षित रहें व दूसरों को भी सुरक्षित रखें। बिना मॉस्क लगाए घर से न निकलें। उन्होंने कहा कि संक्रमण के बचाव का एक मात्र उपाय सोशल डिस्टेंस हैं। इसलिए लोग सोशल डिस्टेंस की अनुपालना गंभीरता से करें। दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।