
चंडीगढ़। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शराब फैक्ट्रियों के खुलने के निर्देशों पर बयान दिया है। दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश सरकार द्वारा शराब फैक्ट्रियों को चालू करने के आदेश के बाद विरोधियों के वार का भी जवाब दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार फिलहाल कोई भी शराब का ठेका खोलने नहीं जा रही है।
उन्होंने बताया कि सैनिटाइजर बनाने के लिए ईएनए व एथनॉल की आवश्यकता होती है। हिमाचल व दिल्ली ने पत्र के जरिये इसकी मांग की है। ऐसे में इन शराब फैक्ट्रियों और डिस्टलरीज को चलाने की अनुमति देनी पड़ी। चौटाला ने कहा कि सरकार पर्याप्त मात्रा में ईएनए के उत्पादन के लिए कच्चे खाद्य पदार्थ की आपूर्ति अन्य राज्यों को कर रही है। सरकार शराब माफियाओं पर निरंतर लगाम कस रही है और आने वाले समय में स्टॉक चेकिंग कर कार्रवाई करेगी।
उन्होंने कहा है कि हरियाणा लॉकडाउन के दूसरे फेज के लिए भी पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल के बाद जिन-जिन क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण कम होगा, वहां धीरे-धीरे हालातों को सामान्य करने की दिशा में आगे बढ़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का निरंतर प्रयास है कि इस गंभीर स्थिति में श्रमिकों के लिए रोजगार की व्यवस्था, किसानों की फसल कटाई व खरीद, जरूरी सामान की आपूर्ति करना है।
इसके लिए सरकार लगातार तमाम वर्गों से जुड़े लोगों और अधिकारियों के साथ चर्चा कर रही है। उनके अनुसार संक्रमण से मुकाबला करने के लिए प्रदेश सरकार हालात को बारीकी से मॉनिटर करते हुए आगे बढ़ रही है। इसके लिए हरियाणा को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने रेड जोन को न केवल कुछ जिलों तक सीमित किया है बल्कि उसे ब्लॉक स्तर तक लेकर जा रहे हैं।