
चंडीगढ़। कोरोना के संकट के समय नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब सरकार पर हमलावर हो गए हैं। उन्होंने पंजाब सरकर अपने यूट्यूब चैनल 'जीतेगा पंजाब' पर गुरुवार को अपलोड किए वीडियो में सिद्धू कोरोना वायरस पर पंजाब के लोगों से बातचीत करते दिखाई दिए और राज्य सरकार पर कई सवाल खड़े किए।
उन्होंने कहा कि बेशक भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की मृत्यु दर 2.7 प्रतिशत ही है लेकिन 133 करोड़ की आबादी में अब तक लगभग 1.17 लाख लोगों का ही टेस्ट हो सका है। इसलिए यह कहना मुश्किल है कि हम और हमारा देश आज कहां खड़े हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम पंजाब की बात करें तो सूबे की कुल तीन करोड़ आबादी हैं लेकिन अब तक सरकार 2200 लोगों के ही टेस्ट कर पाई है। जिनमें से 115 लोग संक्रमित मिले हैं और 10 लोगों की मौत हो चुकी हैं। ऐसे में हमारा राज्य और देश विश्व के अन्य देशों के मुकाबले बहुत पीछे है।
उन्होंने आगे कहा कि दक्षिण कोरिया और सिंगापुर ने कोरोना को हराया है। दक्षिण कोरिया ने लगातार टेस्टिंग करके अपने देश में फैल रहे वायरस के ग्राफ को रोक दिया। वहां की कुल आबादी पांच करोड़ हैं, जिसमें से उन्होंने 4.5 करोड़ के टेस्ट कर डाले और कोरोना के संक्रमण को रोक दिया। वहीं सिंगापुर जैसे देश ने भी वैसा ही किया।
सिद्धू ने आगे कहा कि दक्षिण कोरिया और सिंगापुर ने कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की पहचान की। उन्हें आइसोलेट किया और ये सब कुछ टेस्टिंग से ही संभव हुआ है। इसलिए बिना टेस्टिंग के कोरोना के ग्राफ का सही पता लगाना शायद उचित नहीं होगा। सिद्धू ने कहा कि पंजाब में अब तक बहुत कम लोगों का टेस्ट हुआ है। सरकार को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए। तभी इस वैश्विक महामारी के संक्रमण पर रोक संभव हो सकेगी।