हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना संकट में लगातार हर वर्ग के लिये राहत प्रदान की है। वे हरियाणा सरकार की और से रोजाना अनेक घोषणाएं करते आ रहे हैं। लेकिन माध्यम वर्ग उनकी इन राहतों से अछूता ही रहा है। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि मुख्यमंत्री और हरियाणा सरकार इस मध्यम वर्ग को दरकिनार क्यों कर रही है, जबकि यह वर्ग इस समय अनेक संकटों का सामना कर रहा है। इसी सवाल पर चर्चा कर रहे हैं MLAji.com के संपादक प्रदीप सचदेवा।